मुंबई : विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के डायरेक्शन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। भारत की पहली बायो-साइंस बेस्ड इस फिल्म के ट्रेलर में कोरोना काल में स्वदेशी वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों का संघर्ष देखने को मिल रहा है। ट्रेलर की शुरुआत वैक्सीन बनाने वाले लैब में एक्सपेरिमेंट्स के सीन से होती है। जिसके बाद नाना पाटेकर दिखाई देते हैं। जो कोविड-19 के खिलाफ स्वदेशी वैक्सीन बनाने वाली साइंटिस्ट की टीम को हेड कर रहे हैं। ‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर आई एम बुद्धा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस ट्रेलर को अब तक आठ मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। पल्लवी जोशी और आई एम बुद्धा द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), अनुपम खेर (Anupam Kher), नाना पाटेकर (Nana Patekar), राइमा सेन, सप्तमी गौड़ा और मोहन कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि यूएस में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी हो चुकी है। फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में 28 सितंबर को रिलीज होगी।