View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Kaushal (@sunsunnykhez)

मुंबई : एक्टर (Actor) सनी कौशल (Sunny Kaushal) की फिल्मों (Films) का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से रहता है। वो कहते है न कि एक्टिंग (Acting) का हर कोई दीवाना होता है। तो अभिनेता भी इस बार एक नए किरदार में नजर आने वाले है। सनी कौशल की अभिनीत फिल्म 'हुड़दंग' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सनी कौशल ने अपने इन्स्टाग्राम पर इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है। 2 मिनट 59 सेकण्ड का ये ट्रेलर काफी रोचक है। जिसमें सनी कौशल एक स्टूडेंट की भूमिका में नजर आ रहे है। उनका नाम है डद्दू ठाकुर और वो आईएएस बनना चाहते है, लेकिन वो पढ़ाई पर कम और कॉलेज में हुड़दंग मचाने में ज्यादा समय देते है। जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ता है। कमीशन को वापस लेने के लिए वो धरना भी देते है। इस फिल्म में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा सनी कौशल की गर्लफ्रेंड है। इनके अलावा इस फिल्म में विजय वर्मा भी है। निखिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।