Loading

एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) स्टारर बहुप्रतीक्षित अपकमिंग फिल्म ‘द्वंद - द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट’ (Dvand - The Internal Conflict) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर रोहिताश गौड़, मुकेश तिवारी, विनीत कुमार, निकिता शर्मा और नीरज सूद भी मौजूद रहे। फिल्म को वीस्क्वेयर फिल्म्स के सहयोग से जंपिंग टोमैटो स्टूडियो ने प्रस्तुत किया है। इश्तियाक खान द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म ‘द्वंद - द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट’ मानव स्वभाव की जटिलताओं को गहराई से उजागर करता है, जो हम सभी के भीतर मौजूद द्वंद्वों पर गहरा प्रतिबिंब पेश करता है। फिल्म ‘द्वंद - द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट’ में इश्तियाक खान, टीना भाटिया, विक्रम कोचर, इप्शिता चक्रवर्ती सिंह, विश्वनाथ चटर्जी, फैज खान, आशीष शुक्ला और धीरेंद्र द्विवेदी भी अपने अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। विकास वशिष्ठ और रोहनदीप सिंह द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ‘द्वंद - द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट’ 29 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के ट्रेलर को एक्टर पंकज त्रिपाठी और डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है साथ ही उन्होंने अपने फैंस से इस फिल्म को देखने के लिए भी कहा है।