Loading

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कंगना रनौत से चल रहे विवाद के बीच आज जनता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए रूबरू हुए। हालांकि इस दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने कंगना रनौत, पूर्व नौसेना अधिकारी पर हमला और रिपब्लिक मीडिया के पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी। सीएम उद्धव ठाकरे ने कंगना का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधते हुए कहा मैं शांत हूं तो उसे मेरी कमजोरी न समझा जाए। महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन महाराष्ट्र सरकार लगातार प्रतिकूल परिस्थितियों में काम कर रही है। मुंबई में तूफान भी आकर चला गया। उस स्थिति में भी सरकार ने अच्छा काम किया।