Loading

वंदे भारत एक्सप्रेस वटवा-मणिनगर स्टेशन के पास भैंसों के झुंड से टकराने के बाद हुई थी क्षतिग्रस्त। इस प्रीमियम ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा टक्कर के कारण टूट गया था। 24 घंटे में ये ट्रैन रिपेयर होकर ट्रैक पर लौटी। मुंबई सेंट्रल रेल्वे के कोचिंग केयर सेंटर में इसे ठीक किया था। रेलवे CPRO सुमित ठाकुर ने बताया की इसके किसी फंक्शनल पार्ट को नुकसान नहीं पहुंचा