बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Bollywood Singer Sonu Nigam) के साथ सेल्फी को लेकर हाथापाई हो गई। सोनू निगम मुंबई के चेंबूर इलाके में लाइव कंसर्ट के लिए गए थे। इस घटना में सिंगर का एक सहयोगी घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक यह शख्स शिवसेना के विधायक प्रकाश फटरपेकर का बेटा स्वप्निल है।