मलयालम सिनेमा की पहली एक्ट्रेस और भारतीय सिनेमा की पहली दलित अभिनेत्री थीं। जिनका जन्म 10 फरवरी, 1903 को जन्म तिरुवनंतपुरम में हुआ था। पी.के. रोज़ी जे.सी. डेनियल द्वारा निर्देशित विगाथाकुमारन की नायिका थीं। जो मलयालम सिनेमा में पहली महिला एक्ट्रेस बनीं। एक्टिंग के लिए रोजी का जुनून कम उम्र में ही शुरू हो गया था।