हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा आम आदमी जी जिंदगी से जुड़ी जद्दोजहद को एक रोमांचक कहानी के रूप में दर्शकों के लिए पेश करने जा रहे हैं. 'वो 3 दिन' नामक इस फिल्म को लेकर उन्होंने नवभारत संग विशेष बातचीत में कई दिलचस्प बातें बताई. यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में चंदन रॉय सान्याल और राजेश शर्मा जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन राज आशू ने किया है। बता दें, ‘वो तीन दिन’ ने पहले ही 2 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं