Loading

ओडिशा/बेरहामपुर. बेरहामपुर (Berhampur) जिले के पल्लीगुमुला गांव में जेसीबी के अंदर से निकले दो अजगरों को बचाया गया। जहाँ इसमें से एक 11 फीट लंबे अजगर को बचाने के लिए चार घंटे से अधिक समय लगा। घटना के अनुसार यह दोनों अजगर एक बड़े पाइप के अंदर रिजरवायर साइट पर सौंदर्यीकरण के काम के दौरान मिले थे। इसमें से 7 फीट लंबे अजगर को पहले बचाया गया जबकि 11 फीट लंबे अन्य अजगर को JCB के अंदर से निकला गया। आला अधिकारियों ने बताया कि 4 घंटे तक चले इस जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया।