पुणे: पुणे (Pune) में मौजूद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) (SII) के टर्मिनल 1 गेट की ईमारत (Building) में गुरुवार को अचानक आग लग गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। पुणे के मेयर (Pune Mayor) मुरलीधर मोहोल (Murlidhar Mohol) ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मंजरी प्लांट में आग लगने से पांच लोगों की जान चली गई है और चार अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया लोगों की पहचान मजदूरों के रूप में हुई है, जो निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे थे, जहां आग लगी थी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग लगने की घटना का असर टीकों या कंपनी की उत्पादन सुविधा पर नहीं पड़ा है।
वीडियो
Published: January 21, 2021 08:59 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
