Loading

टिकरी बॉर्डर: देश राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) के विभिन्न हिस्सों में किसानों (Farmers) की 'ट्रैक्टर रैली' (Tractor Rally) के दौरान हिंसा (Violence) भड़कने के दो दिन बाद भी टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर भारी सुरक्षा बल (Security Forces) तैनात है। कानून व्यवस्था (Law and Order) की स्थिति को बनाए रखने के लिए गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी जिसके बाद से अब तक टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात हैं। गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है और 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के संबंध में पुलिस के साथ समझौते को तोड़ने के लिए योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav), बलदेव सिंह सिरसा (Baldev Singh Sirsa), बलबीर एस राजेवाल (Balbir Rajewal) सहित कम से कम 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी किए हैं।