बागपत: ख़बरों के अनुसार उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में चल रहे किसान आंदोलन को पुलिस ने देर रात खत्म करा दिया है। बताया जा रहा है किदिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर धरने पर बैठे किसानों को प्रशासन ने उनके घर वापस भिजवा दिया है। यही नहीं इस पुलिसिया कार्रवाई का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस किसानों को भगाती दिख रही है। फिलहाल हाइवे पर पुलिस बल के साथ-साथ आला अधिकारी भी मौजूद हैं।
वीडियो
Published: January 28, 2021 01:28 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
