काठमांडू (नेपाल): नेपाल (Nepal) में यूनिफिकेशन दिवस समारोह (Unification Day Celebrations) के दौरान प्रशासनिक केंद्र परिसर राजशाही समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। नेपाल के दिवंगत राजा पृथ्वी नारायण शाह (Prithvi Narayan Shah) की 299वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को राजतंत्र समर्थक सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू (Kathmandu) में केंद्रीय प्रशासनिक सचिवालय सिंह दरबार (Singha Durbar) की ओर मार्च किया और इस दौरान उनकी सुरक्षा बलों के साथ झड़प हुई।
वीडियो
Published: January 12, 2021 06:56 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
