Loading

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़): दंतेवाड़ा पुलिस ने छत्तीसगढ़ में वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) को 15 आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए एक विवाह समारोह का आयोजन किया। समारोह में दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी), अभिषेक पल्लव सहित कई अधिकारी मौजूद थे। एसपी पल्लव ने मीडिया कर्मियों से कहा, "सभी लोगों पर इनाम था और वह पिछले 6 महीनों से हथियार डाल रहे थे। ‘लोण वररतु' (घर वापसी) के हिस्से के रूप में शादी उनके परिवारों की मौजूदगी में की जा रही है।" पिछले छह महीनों में 300 से अधिक नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।