सूरत की एक महिला ने ज़रूरतमंद लोगों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इस महिला का नाम दुरिया तापिया है, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान यूज़ होने वाली चीज़ों को अनिवार्य रूप से प्रदान करने का निर्णय लिया है। वह 13 राज्यों के 4500 वंचित गांवों में जरूरतमंदों के लिए फेस मास्क, सैनिटाइजर, डस्टबिन, सेनेटरी पैड और अन्य आवश्यक वस्तुओं को वितरित करेंगी। वह एक ट्रक से भारत के 13 राज्यों को कवर करेंगी। इस अभियान को “सुरक्षा सेतु नेशनलवाइड ट्रक राइड (Suraksha Setu Nationwide Truck Ride)” का नाम दिया है। यह राइड 26 जनवरी से शुरू होगी। साथ ही दुरिया सड़क सुरक्षा और यातायात के बारे में भी जागरूकता फैला रही हैं।
वीडियो
Published: January 25, 2021 04:15 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
