सूरत: देश में मौजूद ड्रग्स (Drugs) की समस्या को ख़त्म करने को लेकर लगातार कई प्रयास किए जा रहे हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Financial Capital Mumbai) में केंद्रीय एजेंसी NCB ड्रग्स के कारोबार और ड्रग्स इस्तेमाल करने वालों पर कड़े एक्शन ले रही है। ऐसे में गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए कार (Cars) और बाइक रैली (Bike Rally) का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं को ड्रग्स के उपयोग के बॉडी पर विनाशकारी प्रभाव के बारे में बताया गया।
वीडियो
Published: January 27, 2021 03:54 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
