Loading

गाजीपुर बॉर्डर: गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर आंदोलन (Protest) के दौरान लाल किले (Red Fort) तक पहुंची भीड़ और उसके बाद मचाए गए उत्पात के बाद पुलिस ने दिल्ली की सीमाओं (Delhi Borders) पर सुरक्षा (Security) बढ़ा दी है। शनिवार को आयोजित देशव्यापी चक्का जाम (Chakka Jam) आंदोलन के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जगह-जगह बैरिकेडिंग (Barricading) कर दी है। दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर, आलोक कुमार (Alok Kumar)ने कहा कि, "बैरिकेडिंग इस तरह से की गई है कि दिल्ली में कोई घुसपैठ न हो। पुलिस कर्मियों को अलग-अलग स्थानों जैसे कि रोड नंबर 56, एनएच-24, विकास मार्ग, जीटी रोड और जीराबाद रोड जैसे इलाकों पर तैनात किया गया है।