नई दिल्ली: भारत (India) में जारी किसान आंदोलन (Farmers Protests) के बीच शनिवार को आयोजित देशव्यापी 'चक्का जाम' (Chakka Jam) के दौरान प्रदर्शनकारियों (Protestors) ने शहीदी पार्क (Shahidi Park) इलाके में चक्का जाम किया जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। किसान लगातार सरकार के कृषि कानूनों (Farm Laws) का विरोध कर रहे हैं। किसानों के समर्थन में कई संघटनों ने भी शनिवार को हुए चक्का जाम में हिस्सा लिया। भारत के विभिन्न हिस्सों में चक्का जाम आंदोलन देखा गया। किसान तीन नए अधिनियमों के खिलाफ पिछले साल 26 नवंबर से देश की राजधानी की अलग-अलग सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन (Protests) कर रहे हैं।
वीडियो
Published: February 6, 2021 05:32 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
