Loading

नई दिल्ली: देश की राजधानी (Delhi) पास मौजूद सिंघू और टिकरी बॉर्डर (Sindhu Tikri Border) पर प्रदर्शन (Protest) कर रहे किसानों के कुछ समूह मंगलवार को पुलिस के अवरोधकों को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए। किसान केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जैसे ही किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) दिल्ली के स्वरूप नगर से आगे बढ़ी, स्थानीय लोगों ने उनके आगमन पर फूलों (Flowers) की बौछार की। नए कृषि कानूनों के खिलाफ गणतंत्र दिवस पर किसान संघों द्वारा ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया है। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली और उसके आसपास भारी सुरक्षा तैनात की गई है।