Loading

सिलीगुड़ी: पूर्वोत्तर क्षेत्र (Northeast Region) का सबसे बड़ा फूल फ़ेस्टिवल (Flower Festival) शुरू हो हो गया है। इस फ़ेस्टिवल का आयोजन सिलीगुड़ी हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी (Siliguri Horticultural Society) द्वारा किया गया है। पांच दिनों तक चलने वाला फ्लॉवर शो इस बार अपने 37वें वर्ष पर है। पिछले साल के मुकाबले कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष इस फ़ेस्टिवल में बदलाव किए गए हैं। हार साल की तरह इस साल भी मेले में लगभग 79 प्रकार के फूलों की प्रदर्शनी में कुल 63 स्टॉल लगाए गए हैं।