Loading

गाजीपुर बॉर्डर: कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ जारी किसानों (Farmers) के विरोध प्रदर्शन (Protest) के बीच सिंघू बॉर्डर (Singhu Border) पर भारी सुरक्षा (Security) बल तैनात कर दिए गए हैं। बॉर्डर के पास पूरी तरह से बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और कई घेरों में सुरक्षा तैनात कर दी गई है। 26 जनवरी के प्रदर्शन के दौरान भीड़ लाल किले तक पहुंच गई थी इसलिए अब सुरक्षा के लिहाज़ से बैरिकेड्स के साथ-साथ किलों पट्टियां भी जमीन लगा दी गईं हैं ताकि मौजूदा जगह से प्रदर्शन कर रहे किसान आगे न आ बढ़ पाएं। किसान सेंट्रे के तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की अपनी मांग पर अड़े हैं।