Loading

वडोदरा: गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) के एक 20 वर्षीय लड़के ने एक अनोखे ईगल बर्ड प्लेन बनाया है। राजकुमार पांचाल (Rajkumar Panchal) ने 'ईगल विमान' (Eagle Plane) बनाने की कला इंटरनेट (Internet) के माध्यम से सीखी और किसी भी ट्रेनिंग के बिना राजकुमार ने यह प्लेन बना लिया। यह रिमोट नियंत्रित है और रिमोट की मदद से लगभग 1 किमी की दूरी तक उड़ान भर सकता है और आवश्यकतानुसार 5 किमी या 10 किमी तक इसकी रेंग बढ़ाई जा सकती है। राजकुमार के मुताबिक, इसे हवाई अड्डे (Airport) पर उड़ानों की लैंडिंग (Landing) और टेक-ऑफ (Take-offs) के दौरान पक्षियों (Birds) को भगाने में मदद मिल सकती है।