Har Funn Maula Teaser Released: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कोई जाने ना' (Koi Jaane na) को लेकर चर्चा में बने हुए है। यह फिल्म 26 मार्च 2021 को थियेटर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच मेकर्स ने ‘हरफनमौला' (Har Funn Maula) गाना रिलीज से पहले टीजर जारी किया है। इसमें आमिर खान अदाकारा एली अवराम (Elli AvrRam) के साथ इश्क फरमाते दिखाई दे रहे हैं। आमिर का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। आप भी देखें इस धमाकेदार टीजर को-
वीडियो
Published: March 9, 2021 11:10 AMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
