मुंबई: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) की वैक्सीन (Vaccine) की खेप मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Mumbai International Airport) पर पहुंची। कोरोना वैक्सीन की यह खेप म्यांमार (Myanmar), सेशेल्स (Seychelles) और मॉरीशस (Mauritius) को भेजी। भारत ने इससे पहले गुरुवार को नेपाल (Nepal) को भी कोविड वैक्सीन की 10 लाख खुराक सौंपीं हैं। वहीं बुधवार को भारत ने टीके की 1,50,000 खुराक भूटान (Bhutan) को तथा 100,000 खुराक मालदीव (Maldives) को सौंपी थीं। भारत के बांग्लादेश को कोरोना वैक्सीन भेजने पर पीएम मोदी का बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने धन्यवाद किया।
वीडियो
Published: January 22, 2021 07:18 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
