नयी दिल्ली. देश की समुद्री ताकत को बढ़ाने में आज का दिन बहुत महत्व रखने वाला है। आज यानी बुधवार को मुंबई में स्कॉर्पीन श्रेणी की एक बेहतरीन पनडुब्बी (Torpedo) INS करंज (INS Karanj) अब भारतीय नौसेना (Navy) में शामिल हो गया है। आज बड़ी शान से नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और एडमिरल (सेवानिवृत्त) वीएस शेखावत की उपस्थिति में INS करंज को नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया है। INS करंज को साइलेंट किलर कहा जाता है क्योंकि ये बिना किसी आवाज के दुश्मन के खेमे को तबाह करने की मारक क्षमता रखती है।
वीडियो
Published: March 10, 2021 01:24 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
