मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बताया कि, निर्देशक विजय ने फिल्म थलाइवी के लिए उन्हें रिजेक्ट किया था, दरअसल, कंगना को तमिल बोलने में तकलीफ हो रही थी। जिसके चलते उन्हें रिजेक्ट किया गया था। कंगना ने बताया कि, मैं सही तरीके से तमिल भाषा बोल नहीं सकती थी। तमिल विशेष रूप से संस्कृत की तरह बहुत कठिन है। मैंने अब फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसने अब तक उच्चारण को ठीक किया है।” कंगना ने फिल्म थलाइवी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया के साथ बातचीत की। कंगना ने फिल्म के बारे में एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया जहां उन्होंने खुलासा किया कि उनके निर्देशक विजय ने पहले उन्हें इस भूमिका के लिए अनफिट माना था।
वीडियो
Published: March 24, 2021 03:04 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
