हरिद्वार (उत्तराखंड): 'कुंभ मेला 2021' की शुरुआत 01 अप्रैल को हरिद्वार में हुई। इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए भक्त बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और हरि की पौड़ी घाट पर पवित्र डुबकी लगाई। कोरोना महामारी के कारण, कुंभ मेला ’इस बार केवल एक महीने के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें भक्तों को प्रवेश करने से पहले COVID की रिपोर्ट नेगेटिव होना अनिवार्य है।
वीडियो
Published: April 1, 2021 03:10 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
