शिमला: तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं (Tibetan Buddhist Monks) ने 12 फरवरी को शिमला (Shimla) में 'लक्सर' - तिब्बती नव वर्ष ('Losar' - the Tibetan New Year) का स्वागत किया। तिब्बती चंद्र कैलेंडर (Tibetan Lunar Calendar) के अनुसार 12 फरवरी 2021 को वर्ष 2148 का पहला दिन है। भिक्षुओं ने पंथाघाटी में दोरजे द्रक मठ (Dorje Drak Monastery in Panthaghati) में प्रार्थना की और नव वर्ष का स्वागत किया।
वीडियो
Published: February 12, 2021 06:10 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
