Mumbai Saga New Song Danka Baja : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। यह फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले मेकर्स ने ‘डंका बजा’ गाना रिलीज किया है। बता दें, इससे पहले ‘मुंबई सागा’ का ट्रेलर और ‘शोच मचेगा’ गाना रिलीज हुआ था जोकि दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ‘डंका बजा’ इस गाने में जॉन अब्राहम साउथ अभिनेत्री जॉन अब्राहम दिखाई दे रहे है। दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे हैं। यहां देखें ‘डंका बजा’ गाना-
वीडियो
Published: March 12, 2021 02:41 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
