इंदौर. बीते मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का एक अनोखा और चुटीला अंदाज देखने को मिला। हुआ यूँ कि पाकिस्तान की ‘पावरी गर्ल’ (Pawry Girl) की तरह शिवराज ने भी अब भूमाफियाओं पर हो रही कड़ी कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा कि, “ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है, ये मेरी प्रशासनिक टीम है, और आप देखो मध्यप्रदेश से भूमाफिया भाग रहे हैं।”
वीडियो
Published: March 10, 2021 01:29 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
