ओडिशा: बीती रात कालाहांडी में करलापट वन्यजीव अभयारण्य के पास NH 46 पर एक हाथी देखा गया। उस वक्त यातायात बाधित हो गया, जब यह हाथी सड़क पर आ गया। इसके बाद वन अधिकारियों को सूचित किया गया। इस दौरान जाम लगा रहा। जानकारी मिलते ही वन अधिकारी पहुंचे और लोगों को जंगली जानवरों को परेशान न करने और उनसे सुरक्षित दूरी बनाए रखने की भी सलाह दी। इस्करे बाद हाथी थोड़ी देर में जंगल में चले गया। जिसके बाद सड़क पर लगा जाम खुल गया और यातायात फिर से शुरू हुआ।
वीडियो
Published: January 30, 2021 03:12 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
