Loading

काठमांडू: नेपाल (Nepal) द्वारा जारी किए गए नए नक्शे (New Map) को लेकर भारत (India) के साथ बातचीत करने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली (Prime Minister KP Sharma Oli) अपने विदेश मंत्री को भारत भेजेंगे। ओली ने अपने बयान में कहा है कि, "14 जनवरी को हमारे विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली (Pradeep Gyawali) जी भारत जाएंगे, वो नए मैप को लेकर बातचीत करेंगे जिसे हमने प्रकाशित किया है। इसमें हमारे वो क्षेत्र हैं जो पहले प्रकाशित नहीं किए गए थे। इसके अलावा वो अन्य मुद्दों पर भी भारत से बातचीत करेंगे जिनमें भारत के साथ हमारे आने वाले समय में संबंध मज़बूत करने पर भी बात होगी।"  वीडियो सोर्स: ANI