Loading

नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर किसानों (Farmers) की ओर से ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के संदर्भ में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और किसान संगठनों के बीच बैठक हुई जो कि बेनतीजा रही। क्रान्तिकारी किसान यूनियन (Krantikari Kisaan Union) के दर्शन पाल (Darshan Pal) ने कहा है कि वे गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड आयोजित करने के अपने रुख पर क़ायम हैं। दर्शन पाल ने कहा, “सरकार ने कहा है कि सुरक्षा कारणों से गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड दिल्ली के आउटर रिंग रोड (Outer Ring Road) पर आयोजित नहीं की जा सकती है। हम स्पष्ट करते हैं कि हम केवल वहीं ट्रैक्टर परेड करेंगे। केंद्र के साथ कल की बैठक के बाद, हम पुलिस के साथ एक और बैठक करेंगे।"