अपने ट्वीटर से अनुराग को टैग करते हुआ पायल ने लिखा, “अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबर्दस्ती की. नरेंद्र मोदीजी आप से अनुरोध हैं कि इनके खिलाफ कारर्वाई किजिए, ताकि देश के पता चले कि सच्चाई क्या है. मुझे पता है कि यह मेरे लिए नुकसानदेह है और मेरी सुरक्षा खतरे में है. कृपया मदद किजिए!” पायल के इस ट्वीट के देखने के बाद कंगना ने पायल के इस ट्वीट को रिट्वीट किया और हैशटैग मी टू के साथअनुराग की गिरफ्तारी की मांग की.
वीडियो
Published: September 20, 2020 08:53 PMAdvertisement
Advertisement
Advertisement
