नयी दिल्ली. बांग्लादेश दौरे (PM Narendra Modi in Bangladesh) पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज जेशोरेश्वरी और ओरकांडी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही PM नरेन्द्र मोदी ईश्वरपुर गांव स्थित यशोरेश्वरी काली मंदिर के दर्शन करने भी पहुंचे। बता दें कि यह मंदिर भारत और पड़ोसी देशों में स्थित 51 शक्ति पीठों में से एक है। इसके बाद वे गोपालगंज जिले के तुंगीपारा में स्थित बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान (Bangabandhu Sheikh Mujibur Rahman) की समाधि पर भी जाने वाले हैं।
वीडियो
Published: March 27, 2021 12:14 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
