चरखी दादरी (हरियाणा), रेसलर बबिता फोगाट की चचेरी बहन रितिका फोगाट ने 17 मार्च को ख़ुदकुशी कर ली। 17 वर्षीय रितिका ने कुश्ती मैच हारने के बाद खुद की जान ले ली। इस मामले में चरखी दादरी के डीएसपी राम सिंह बिश्नोई ने कहा, "रेसलर बबिता फोगाट की चचेरी बहन रितिका ने 17 मार्च को ख़ुदकुशी कर ली। इसके पीछे राजस्थान में हुई कुश्ती टूर्नामेंट हो सकती हैं। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रितिका का हार गई थी, जिसके बाद उन्होंने ख़ुदकुशी कर ली। फ़िलहाल इस मामले में जांच चल रही है।"
वीडियो
Published: March 18, 2021 04:50 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
