बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जान्ह्वी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'रूही' (Roohi) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज करने से पहले 'रूही' का पोस्टर रिलीज किया था जोकि दर्शकों को खूब पसंद आया था। इस फिल्म में जान्ह्वी और राजकुमार के अलावा वरुण शर्मा (Varun Sharma ) भी अहम किरदार में नजर आएंगे। देखें 'रूही' का ट्रेलर-
वीडियो
Published: February 16, 2021 12:39 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
