गिलगित: कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण में वृद्धि का हवाला देते हुए प्रशासन द्वारा अंतिम क्षण में परीक्षा स्थगित (Exams Postponed) करने के बाद गिलगित बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) में बड़ी संख्या में छात्रों (Students) ने सड़कों पर उतर आए और जम कर सरकार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन (Protest) के दौरान उन्होंने अक्षमता, भ्रष्टाचार (Corruption) और भाई-भतीजावाद (Nepotism) का भी आरोप लगाया। प्रदर्शनकारि छात्रों (Protesting Students) ने परीक्षा स्थगित करना एक साजिश बताया। आरोप है कि परीक्षा की डेट को कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था जब कोरोना की स्थिति अलग नहीं थी।
वीडियो
Published: January 25, 2021 09:19 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
