Loading

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच आज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर सही है और सीबीआई जांच की सिफारिश कानून सम्मत है। इसके साथ ही कोर्ट का यह भी कहना था कि कि बिहार सरकार मामले को जांच के लिए सीबीआई के पास भेजने के लिए सक्षम है। सुशांत केस सीबीआई को सौंपा जाना महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस के लिए एक बड़ा झटका है। कुछ दिन पहले कोर्ट में मुंबई पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि पटना में दर्ज एफआईआर वैलिड नहीं है क्यूंकि सुशांत की मौत मुंबई में हुई है, और मुंबई बिहार पुलिस के जूरिस्डिक्शन के दायरे से बाहर है।