उत्तर प्रदेश. गोरखपुर के पर्वतारोही नीतीश सिंह ने माउंट किलिमंजारो चोटी पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया है जो अफ्रीका का सबसे ऊंचा पर्वत है। गौरतलब है कि उन्होंने 26 जनवरी को किलिमंजारो की चोटी पर तिरंगा फहराया है। "लोगों ने मेरी कठिनाइयों को दूर करने के लिए मेरा बहुत समर्थन किया है। अब मेरा लक्ष्य दुनिया की शीर्ष सात सबसे ऊंची चोटियों को चढ़ने का है।" भारत लौटने पर नीतीश सिंह का उनके दोस्तों और परिवार ने पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया।गौरतलब है कि माउंट किलिमंजारो चोटी की ऊँचाई 19,341 ft है। कहते हैं इस छोटी को चढ़ने के लिए 5 से 6 दिन का वक़्त लग जाता है।
वीडियो
Published: February 2, 2021 12:43 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
