ओंटारियो (कनाडा): इंडो कैनेडियन कश्मीर फ़ोरम (Indo Canadian Kashmir Forum) और हिंदू फ़ोरम कनाडा (Hindu Forum Canada) के सदस्यों ने 19 जनवरी, 1990 के आतंकवादी हमलों में शामिल कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandits) नरसंहार (Genocide) के स्मरण के लिए ग्रेटर टोरंटो (Toronto) क्षेत्रों के कई शहरों में एक एलईडी ट्रक विज्ञापन अभियान शुरू किया है। इस मौके पर कनाडाई सांसद बॉब सरोया (Canadian MP, Bob Saroya) ने एक बयान जारी किया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मानवता के खिलाफ इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया है।
वीडियो
Published: January 20, 2021 02:01 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
