Loading

पुंछ: पुंछ (Poonch) जिले के झालस गांव (Jhalas Village) के स्थानीय लोगों ने अपनी आजीविका में सुधार लाने और नई कृषि विधियों को विकसित करने के लिए कृषि विभाग (Agriculture) की मदद से मशरूम (Mushroom) की खेती शुरू की है। भारत सरकार (Indian Government) नई कृषि तकनीकों (Techniques) को अपनाने के लिए यहां के लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। लोगों की सहायता के लिए पुंछ में मौजूद कृषि विभाग ने किसानों के लिए मशरूम उत्पादन केंद्र (Production Centers) भी बनाया है। मशरूम की खेती सबसे अधिक लाभदायक में से एक मानी जाती है जिसे कम जगह में शुरू किया जा सकता है।