Loading

इंफाल: हर साल वेटलैंड्स डे (Wetlands Day) मनाया जाता है और ऐसे में मणिपुर (Manipur) और असम (Assam) के पूर्वोत्तर राज्यों (Northeast) में भी वर्ल्ड वेटलैंड्स डे मनाया गया। मणिपुर में वर्ल्ड वेटलैंड्स डे के मौके पर पुम्लेनपाट झील (Pumlenpat Lake) के क्षरण के बारे में जागरूकता फैलाई गई। यह झील मणिपुर में लोकतक झील ( Loktak Lake) के बाद दूसरी सबसे बड़ी झील है। इंफाल (Imphal) से 68 किमी दूर स्थित झील के संरक्षण के महत्व को बताया गया। इस दौरान, पुमलेनपाट के किसानों (Farmers) ने झील की विकट परिस्थितियों के बारे में अपना अनुभव साझा किया। इस आयोजन में जिले भर के पर्यावरणविद और समुदाय रक्षक मौजूद थे।