Loading

कभी मेहनत-मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले खली , आज इतने धनवान हो गए है कि अपने गाँव की विकास के लिए पैसे खर्च करते है। जी हाँ टीनेज के दिनों में उन्हें अपने भाई और पिता के साथ मेहनत-मजदूरी करने जाना पड़ता था। ताकि वे अपना पेट पाल सके। पर एक दिन उनकी किस्मत ने यू टर्न लिया की, उनकी दुनियाँ ही बदल गई। खली की सफलता किसी हिंदी फिल्म के हीरो की कहानी से कम नहीं है। तो आइये जानते है ग्रेट खली की का सफ़र जिनका वास्तविक नाम दिलीप सिंह राणा है।