माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर (Twitter) ने अब अपने नए ई-कॉमर्स ट्वीट लेआउट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह टेस्टिंग एंड्रॉयड यूजर्स पर शुरू की गई है। ट्विटर का फीचर सबसे पहले कतर में देखा गया है और इसकी जानकारी सबसे पहले सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा (Matt Navarra) ने दी है। टेक क्रंच के मुताबिक कतर में कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के ट्विटर एप में शॉपिंग कार्ड और लिंक का विकल्प दिखा है।
वीडियो
Published: March 10, 2021 01:28 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
