Loading

शाहजहांपुर (यूपी): कोविड-19 लहर के बीच जब हम मदद मांगने वाले और दुखद क्षणों का अनुभव करने वाले लोगों की बहुत सारी भयावह छवियां और वीडियो देखते हैं, तो उनमें कुछ प्रेरक कहानियां भी होती हैं। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक लड़की ने अपनी स्कूटी पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर कोरोना वायरस रोगियों की मदद करने के लिए प्रशंसा हासिल की है। अर्शी को 'सिलेंडर वाली बिटिया' कहा जाता है और वह अपनी स्कूटी पर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई करती रही है। उसने कहा, "हमने अपने पिता के लिए सिलेंडर खोजने के लिए संघर्ष किया। अब, मैं सरकार के प्रयासों की कमी के कारण दूसरों की मदद कर रही हूं। मैं अपने खर्चों से सिलेंडर भरती हूं। सरकार उन्हें होम आइसोलेशन के मामलों में नहीं देती है।"