Loading

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 22 मई को कोरोना टीकाकरण पर बोलते हुए कहा कि 18+ श्रेणी के लिए टीकाकरण कल (मई 23) से पूरी तरह से रोक दिया जाएगा क्योंकि इस श्रेणी के स्टॉक की खपत हो चुकी है। सीएम ने कहा, “आज से दिल्ली में 18+ श्रेणी के लिए टीकाकरण रुका हुआ है। इस श्रेणी के लिए वैक्सीन स्टॉक की खपत कर ली गई है। इसके चलते उनके टीकाकरण केंद्र बंद कर दिए गए हैं। कुछ केंद्रों पर केवल कुछ टीके उपलब्ध हैं जिन्हें आज प्रशासित किया जाएगा।”