Pic Credit: Twitter
Pic Credit: Twitter

    Loading

    सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन बहुत से वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिसमें आपको कई तरह के करतब, डांस (Dance Video) और ट्रिक्स (Tricks Video) देखने मिलते हैं। वहीं लोग इस तरह के वीडियो को काफी पसंद भी किया करते हैं। कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स लावणी डांस (Lavani dance) करते हुए नज़र आ रहा है। दरअसल लावणी डांस एक ट्रेडिशनल फोक डांस (Traditional Folk Dance) है। जिसे एक ऑटो ड्राइवर (Auto Driver Lavani Dance Video) बड़े ही शानदार तरीके से करते हुए नज़र आ रहा है। 

    पुणे के ऑटो ड्राइवर ने जबरदस्त एक्सप्रेशन के साथ महाराष्ट्र के प्रसिद्ध लोक डांस लावणी किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बारामती तालुका के बाबाजी कांबले (Babaji Kamble) के रूप में पहचाने जाने वाले ऑटो ड्राइवर को मराठी फिल्म में डायरेक्टर घनश्याम विष्णुपंत येड (Ghanshyam Vishnupant Yede) ने एक रोल ऑफ़र किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर महाराष्ट्र सूचना केंद्र के उप निदेशक दयानंद कांबले (Dayanand Kamble) द्वारा शेयर किया गया। 

    इस वीडियो के वायरल होते ही लोग कई तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। साथ ही यह खूब ऑनलाइन ट्रेंड भी हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है, वहीं इसे 5 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस वायरल वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है कि, क्या आपने कभी ऐसा डांस देखा है, जो लावणी सम्राज्ञी को शर्मसार कर दे?’