Pic Credit: Twitter
Pic Credit: Twitter

    Loading

    अक्सर हम देखते हैं कि रेलवे (Indian Railway) की तरफ से लोगों से अनुरोध किया जाता है कि कभी भी चलती ट्रेन (Train) में चढ़ने और उतरने का प्रयास न करें, लेकिन कुछ लोग इन बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और वही गलती करते हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है। सोशल मीडिया  पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video On Social Media) हो रहा है, जिसमें एक लड़की चलती ट्रेन (Moving Train) में चढ़ने का प्रयास करती है, लेकिन फिर उसके साथ कुछ ऐसा होता है, जिसे देख लोग दंग रह जाते हैं। 

    सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो आपको डरा देगा। यह वीडियो किसी सिख से कम नहीं है, एक छोटी सी गलती आपकी जान भी ले सकती है। 

    वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की चलती ट्रेन में पहले अपना सामान रखती है और फिर चढ़ने की कोशिश करती है। तभी उसका पैर फिसल जाता है और वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस जाती है। तभी वहां मौजूद महिला कॉन्सटेबल उसे पकड़ लेती है और हाथ खींचकर ट्रेन के नीचे गिरने से बचा लेती है। इस पुलिस कॉन्सटेबल का नाम विनीता कुमारी है। वह ड्यूटी पर थी जब उन्होंने उस लड़की की जान बचाई।