Picture Credit: Twitter
Picture Credit: Twitter

    Loading

    कोरोना वायरस (Corona Virus) से पूरी दुनिया जूझ रही है। ऐसे में सभी देशों में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में काफी तेजी आई है। लेकिन आये दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कोरोना वैक्सीन को लेकर कई अफवाहें और झूठी खबरें वायरल होती रहती है, जो लोगों को भ्रामक कर रही है। जिसके कारण लोगों वैक्सीन लेने से कतरा रहे है।

    इन दिनों वैक्सीन से जुड़ी एक खबर वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि  युवाओं को कोरोना वैक्सीन बताकर एंटी-फर्टिलिटी का टीका लगाया जाएगा। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह हैरान कर देने वाली खबर पूरी तरह से खबर फर्जी है।

    इस वायरल हो रही खबर की PIB ने स्पष्ट किया कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है. एंटी-फर्टिलिटी वैक्सीन का दावा पूरी तरह फर्जी है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वैक्सीनेशन की ऐसी अफवाहों पर झूठी खबरों पर भरोसा न करें और जल्द-जल्द कोरोना वैक्सीन लगवाए। जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।